एक चिड़िया के बच्चे चार,
एक चिड़िया के बच्चे चार,
घर से निकले पंख पसार ।
पूर्व से पश्चिम को आयें,
ऊपर से दक्षिण को जाएं ।
घूम घाम कर घर को आयें,
आकर माँ को बात बताएं ।
देख लिया हमने जग सारा
अपना घर है सबसे प्यारा ।
एक चिड़िया के बच्चे चार,
घर से निकले पंख पसार ।
पूर्व से पश्चिम को आयें,
ऊपर से दक्षिण को जाएं ।
घूम घाम कर घर को आयें,
आकर माँ को बात बताएं ।
देख लिया हमने जग सारा
अपना घर है सबसे प्यारा ।
Comments