जन-जन की भाषा है हिंदी
जन-जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी…………
जिसने पूरे देश को जोडे रखा है,
वो मजबूत धागा है हिंदी
……………………
हिंदुस्तान की गौरवगाथा है हिंदी,
एकता की अनुपम मिसाल है हिंदी…………
जिससे गर्भ से रोज नई कोपले फूटती है,
ऐसी कामधेनु धारा है
हिंदी ……………………
जिसने गुलामी में क्रांति की आग जलाई,
ऐसे वीरों की प्रसूता है
हिंदी …………
जिसके बिना हिंद थम जाए,
ऐसी जीवन रेखा है हिंदी……………………
जिसने काल को जीत लिया है,
ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी
…………
सरल शब्दों में कहा जाए तो,
जीवन की परिभाषा है हिंदी…………
जन-जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी…………
Comments