तितली आई, तितली आई,
तितली आई, तितली आई,
उड़ती उड़ती तितली आई ।
नीली तितली, पीली तितली,
काली काली रानी तितली ।
गीता आती, रीता आती,
तितली कभी हाथ न आती ।
कली-कली पर उडती फिरती,
उड़ जाती, वह हाथ न आती ।
उड़ती उड़ती तितली आई ।
नीली तितली, पीली तितली,
काली काली रानी तितली ।
गीता आती, रीता आती,
तितली कभी हाथ न आती ।
कली-कली पर उडती फिरती,
उड़ जाती, वह हाथ न आती ।
Comments